कोरोनावायरस देश में LIVE / अब तक 117 केस: आज महाराष्ट्र में 5 और ओडिशा में एक संक्रमित मिला, केजरीवाल ने कहा- शादी छोड़कर किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग न जुटें

देश में कोरोनावायरस के 117 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 14 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को कोरोनावायरस के 5 नए मामले सामने आए, राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 38 हो गई है। वहीं, ओडिशा में भी संक्रमण का पहला मामला सामने आया। यहां इटली से लौटे 33 वर्षीय रिसर्चर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, उत्तराखंड स्थित आईआईटी रुड़की में एक विदेशी और आठ भारतीय छात्र संदिग्ध पाए गए। इन्हें संस्थान के खोसला गेस्ट हाउस में ही आईसोलेशन में रखा गया है। ये सभी हाल ही में विदेश से लौटे थे। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि शादी छोड़कर किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग न जुटें। अगर शादी की तारीख आगे बढ़ा सकते हों तो ऐसा करें। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहा अधिकारियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोर्टेबल हैंड वॉश लगाने के लिए कहा गया है। 31 मार्च तक  दिल्ली में जिम, नाइट क्लब, स्पा बंद किए गए हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हर दिन संक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है। बस स्टॉप पर ऑटो और टैक्सी को मुफ्त में संक्रमण मुक्त बनाने के लिए कहा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि 50 से अधिक लोगों के एक साथ न जुटने का नियम शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन पर भी लागू होता है। 



Popular posts
संसद / राहुल गांधी ने बैंक डिफॉल्टरों का मुद्दा उठाया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अपना पाप दूसरों के सिर न मढ़ें
यस बैंक क्राइसिस / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, राणा कपूर की आज हो सकती है पेशी
सऊदी अरब / महिलाओं को ड्राइविंग, खेल जैसी छूट मिलीं; मदीना और रियाद में अब वे कॉफी शॉप में काम करती हैं
पंजाब / जस्टिस मुरलीधर की वकीलों से अपील- मेरे लिए ‘माई लॉर्ड’ और ‘योर लार्डशिप’ जैसे शब्द इस्तेमाल न करें