हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार की सुबह 11 बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक सनकी युवक ने दुकान से स्केल और पेंसिल खरीदकर घर जा रहे 8 वर्षीय बालक को रोककर पहले ताे उससे बदतमीजी की। इसके बाद गाली-गलौज करने लगा। जब बच्चे ने ऐसा करने से राेका ताे युवक ने उसके गले और चेहरे पर कई जगह नुकीले कील से गोद डाला। परिजन और उसके पड़ाेसियाें ने बच्चे काे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। बालक वर्तमान में झांसी के सरोज अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया।
गाली देने से मना किया तो किया वार
कस्बा बसई निवासी अनुकल्प उर्फ बेटू (8) पुत्र रामलाल भारती पढ़ाई लिखाई के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित अपने मामा सोनू पुत्र भगवानदास वंशकार के यहां रहता है। इसी कॉलोनी में झांसी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र मुन्नालाल पटैरिया भी किराए के मकान में रहता है। सोनू वंशकार ने पुलिस को बताया कि उसका भांजा बेटू रविवार को सुबह 11 बजे दुकान पर स्केल लेने गया था। वहां से लौटते वक्त प्रवीण ने उसका रास्ता रोक लिया और अकारण गाली-गलौज करने लगा। बेटू ने प्रवीण को गाली-गलौज करने से मना किया तो आरोपी ने हाथ में लिए नुकीले कील से गले और चेहरे पर 20 से ज्यादा गहरे घाव कर दिए। जिससे बच्चा बेहोश हो गया। घर के लोग बिना देरी किए उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां से झांसी में सरोज अस्पताल ले गए। पुलिस ने आरोपी प्रवीण पटैरिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सनकी व दिमागी रूप से बीमार बताया गया है। आरोपी झांसी का रहने वाला है और यहां रह रहा था।
बेटू पढ़ लिखकर नाम रोशन करे इसलिए मामा के पास भेजा था
झांसी और बबीना में बच्चे को पढ़ाने की माता पिता की हैसियत नहीं है। इसलिए माता पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को दतिया मामा के यहां पढ़ने भेज दिया। ताकि वह पढ़ लिखकर नाम रोशन कर सके। लेकिन उन्हें क्या पता था कि 25 साल का बेरहम युवक प्रवीण उनके बेटे की यह हालत कर देगा। मां को जबसे पता चला, वह रो रोकर बेहाल है, बेटे के चेहरे और गले पर कील के घाव देखकर वह बेहोश भी हो जाती। लेकिन घर के बड़े बुजुर्ग उसे समझाते और भगवान पर भरोसा रखने के लिए कहते हैं।